विजय शंकर
पटना : बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने कोरोना महामारी के कारण गत एक साल से अधिक समय से व्यवसाय प्रभावित होने के कारण घोर आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्य के व्यवसायियों को आवश्यक राहत पहुँचने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग किया है ।
चैम्बर अध्यक्ष श्री पी0 के0 अग्रवाल ने कहा कि पिछले एक साल से अधिक समय से कोरोना महामारी के कारण राज्य के छोटे एवं मध्यम व्यवसायियों का व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है और उन्हें घोर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है । उन्होंने आगे कहा कि दुकान बन्द हो या खुला व्यवसाय चलाने के लिए आवश्यक खर्च जैसे बिजली बिल, कर्मचारियों का भुगतान, टैक्सों का भुगतान, दुकान किराया जैसे आवश्यक व्यय का आर्थिक बोझ को वहन करना उनकी मजबूरी होती है ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य के अधिकतर छोटे एवं मध्यम व्यवसायी बैंकों से ऋण लेकर अपना व्यवसाय चला रहे हैं परन्तु गत एक साल से अधिक समय से सुचारू रूप से व्यवसाय नहीं चलने के कारण बैंको का ब्याज एवं किस्तों का भुगतान नहीं कर पाए हैं । बैंकों का ब्याज एवं किस्तों का भुगतान नहीं करने के कारण वैसे व्यवसायियों पर बैंकों द्वारा भुगतान के लिए जबरदस्त दबाव दिया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप व्यवसायी मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक परेशानियों से जूझ रहे हैं ।
चैम्बर ने श्री तारकिशोर प्रसाद, माननीय उप मुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री, बिहार के साथ-साथ माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपरारि शरण एवं प्रधान सचिव, वित्त विभाग डॉ0 एस सिद्धार्थ से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी के कारण घोर आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यवसायियों को आवश्यक राहत पहुँचने की दिशा में सरकार की ओर से आवश्यक पहल किया जाना चाहिए ।