नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

समस्तीपुर : भोला टाकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय रेल गुमटी पर औभरब्रीज निर्माण कार्य करने, रेल कारखाना में पीओएच डब्बा निर्माण कार्य शुरू करने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, कर्पूरीग्राम – ताजपुर – महुआ – भगवानपुर एवं केबल स्थान से कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन योजना शुरू करने, एक्सप्रेस ट्रेन में जेनरल बागी की संख्या बढ़ाने, समस्तीपुर से लंबी दूरी की ट्रेन चलाने, थानेश्वर स्थान स्थित औभरब्रीज का मरम्मत करने आदि मांगों को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी समेत उचित मंच मज़बूती से उठाएगी । उक्त आशय की जानकारी देते हुए रेल विकास – विस्तार मंच के संयोजक शत्रुधन राय पंजी ने कहा कि उक्त समेत अन्य मांगों को लेकर मंच संघर्षशील रही है । कई मांग पूरा हुआ लेकिन कई मांग विचाराधीन है । इन मांगों को लोकसभा चुनाव के दौरान दलिए प्रत्याशी, मीडिया एवं सभा के माध्यम से मजबूती से उठाया जाएगा । उन्होंने समस्तीपुर-उजियारपुर के विकास के लिए उक्त मांगों को जरुरी बताते हुए जीतने पर सदन में उठाने, मांग पूरा करने में योगदान देने का आश्वासन देने की मांग की है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *