धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद) : 11 सूत्री मांग को लेकर झामुमो नेता सह केंद्रीय सचिव बोदी लाल हांसदा अपने हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता पदयात्रा कर मंगलवार को दहीबाड़ी सीवी एरिया 12 के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। जिसका नेतृत्व बोदी लाल हंसदा कर रहे थे। हांसदा ने बताया कि विस्थापितों को अब तक ना नियोजन मिली है ना मुआवजा मिली है, जिसे लेकर प्रबंधन से लगातार वार्ता किया गया है। मगर प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है। आज विस्थापित अपनी रोजी रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, पर उसका सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। जिससे बात हो कर आज सीबी एरिया कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना के माध्यम से यह चेतावनी दी गई है कि अगर हमारी मां नहीं माना गया तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। हमारे क्षेत्र का कोयला से महानगर रोशन हो रहा है, पर यहां के लोग दर-दर भटकने को मजबूर है। प्रबंधन का अगर यही रवैया रहा तो क्षेत्र का एक भी कोयला बाहर नहीं दिया जाएगा।