गया ब्यूरो
gaya : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना सचिव मंडल के नेतृत्व में गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2 से चुनाव लड़ रहे देववंश सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन किया ।प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी देववंश सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से बिहार में शिक्षकों की समस्या देखते आ रहा हूं जिसको लेकर समस्या दूर करने हेतु चुनाव मैदान में आया हूं।
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी देववंश सिंह ने अन्य प्रत्याशियों पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि एमएलसी पद के चुनाव लड़ रहे कई ऐसे प्रत्याशी हैं जो बालू माफिया एवम दवा माफिया हैं जिनको शिक्षकों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है वैसे भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं ।परंतु मैं तो एक शिक्षक हूं और शिक्षकों की समस्या बखूबी समझता हूं और 35 वर्षों से शिक्षकों की समस्या देखते आ रहा हूं ।उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा की व्यवस्था जो है बदहाल है और बिहार में विद्यालय की बिल्डिंग तो बन गई है पर विद्यालय में शिक्षकों की अभी भी काफी कमी है जिसको लेकर चुनाव जीतने के बाद इन सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के उपरांत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी देववंश सिंह ने कई उपस्थित शिक्षकों के साथ बैठक भी किया। वहीं उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद बिहार में शिक्षकों की समस्या को दूर करूंगा।