प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद): बीआईटी सिंदरी में रविवार को सिविल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व छात्रों की बैठक हुई। दुनिया के विभिन्न हिस्सों और विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित बीआईटी के एलुमनाई ने अपने अल्मा मेटर का दौरा किया, और छात्रों के साथ बातचीत की। डॉ. घनश्याम राय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी, डीन एलुमनाई अफेयर्स, रणविजय सिंह हेड सिविल इंजीनियरिंग विभाग ने सम्मानित अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कर्नल जया रानी भारतीय सेना जैसे कुछ प्रतिष्ठित एलुमनाई ने सभा को देशभक्ति से भर दिया और युवा छात्रों को भी भारत की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। अंजन भूषण डिजिटल उद्यमी अमित बंसल और राकेश झा (उद्यमी) ने अपने जीवन के सफर एवं कठिनाइयों का अनुभव साझा किया। और कॉलेज के युवा उद्यमियों को प्रेरित किया। अभय तिवारी निर्देशक ऑर्गनोंन , किरण सिन्हा कार्यकारी अभियंता, झारखंड एचआरडी सेल चंदन झा कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी वेस्ट बंगाल, शिल्पी प्रधान मैकौन, रविशंकर जीएम हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स,धर्मेंद्र मिश्रा मुख्य अभियंता भारतीय रेलवे और अन्य अधिकारियों ने अपने क्षेत्र का अनुभव साझा किया। एवं छात्रों का मार्गदर्शन किया। सभी एलुमनाई को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभी ने कॉलेज के कल्याण के लिए काम करने का वादा किया। और परिसर का दौरा किया। यह कार्यक्रम सकारात्मक रूप से समाप्त हुआ, और छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार किया।