प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबादद): बीआईटी सिंदरी के मॉडल क्लब द्वारा एक ज्ञानवर्धक एवं सुचनात्मक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां बच्चो को रोबोटीक्स की दुनिया से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलीत कर एवं अज्ञान के तम के दामन की कामना करते हुए किया गया। बीआईटी के निदेशक डी. के. सिंह ने अपनी वाणी से सभा का मार्गदर्शन किया। जिसके बाद आज के सत्र में निदेशक डॉ. डीके. सिंह सर, टीपीओ डॉ. घनश्याम राय, डीएसडब्ल्यू उपेंद्र प्रसाद , जनरल वार्डन आर के वर्मा, प्रभारी प्रो. विनीत शेखर आदि ने अपने ज्ञान धारा से विद्यार्थियों को संबोधित किया। इसके बाद किडी रोबोटीक्स के संस्थापक राजेन दासगुप्ता ने बच्चो को रोबोटीक्स के बारे में बतलाया। जिसे सुन सभा मे मौजूद सभी लोगो का रुझान रोबौट और भविश्य में उनके प्रौद्योगिकि क्षेत्र में उपयोग के बारे में बतलाया गया। अंतत: क्विजटोफर नामक क्विज प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। जिसमे फ्लाना टीम ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभा का विसर्जन अतिथियों को धन्यवाद देकर और विजयी टीम को पुरुस्कृत कर किया गया।