बिमल चक्रवर्ती
धनबाद, : जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत बीसीसीएल के बेनीडीह मे संचालित मां अम्बे प्राइवेट लिमिटेड मे बुधवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियो ने ताडंव मचाया। अपराधियों के चार से पांच की संख्या मे शामिल अपराधियो ने पैच के डम्प स्थल पर हथियार बंद अपराधी प्रवेश कर यहां लगे भल्वों संख्या – 573 पर हमला कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान डियुटी पर मौजूद साईड इनचार्ज बिमान चटर्जी को भी बुरी तरह से पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका इलाज कतरास के एक निजि नर्सिग होम किया जा रहा है। इस संबंध मे घायल श्री चटर्जी ने बाघमारा थाना मे लिखित शिकायत देकर कहा है कि बुधवार की अहले सुबह करीब 3 बजे 4 से 5 की संख्या मे हथियार बंद अपराधी डम्प स्थल पर आ धमके। इस क्रम मे अपराधीयो ने रंगदारी की मांग करते हुए उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। सभी अपराधी लाठी डंडा के साथ घातक हथियारो से लैस थे। जाने के क्रम मे अपराधीयो ने धमकी दिया कि बतौर एक लाख रूपया रंगदारी और स्थानीय युवको को कंपनी मे नियोजन देना होगा। अन्यथा कंपनी को यहां कार्य नही करने देगे।