बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : आज संध्या सर्किट हाउस में विधानसभा निवेदन समिति की बैठक सभापति सह बरही विधायक उमा शंकर सिंह अकेला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। साथ में समिति के सदस्य जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह भी मौजूद थे। बैठक के समापन के बाद माननीय सभापति ने बताया कि लगभग चार घंटे तक चली बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी के साथ जर्जर सड़क को बनाने, विद्यालय खोलने आदि निवेदनों पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया है। विधानसभा निवेदन समिति ने 42 निवेदनों पर चर्चा की। इसमें सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के 14, झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह के 13, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के 12, बाघमारा विधायक ढुलू महतो के 2 एवं निरसा विधायक श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता के एक निवेदन पर चर्चा की गई। सिंदरी विधायक ने बलियापुर, गोविंदपुर और बरवाअड्डा के लिए नया थाना भवन बनाने, छाताटांड पंचायत में बड़ा नाला पर पुल बनाने, हिरक रोड से पहाड़पुर खेला चेडी पथ का चौड़ीकरण करने समेत अन्य निवेदन दिए थे। झरिया विधायक ने झरिया से बलियापुर एक 11.6 किलोमीटर जर्जर सड़क को अविलंब मरम्मत करने, झरिया को प्रदूषण मुक्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने, झरिया में मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने समेत अन्य निवेदन दिए थे। टुंडी विधायक ने बाघमारा गोमो मुख्य पथ, तोपचांची प्रखंड के हिरापुर से ब्राह्मणडीह एनएच 2 तक सड़क की मरम्मत का निवेदन सहित जीटी रोड 12 नंबर से पलमा तक सड़क का सुदृढ़ीकरण, रामपुर मोड़ से पगला मोड़ की रिपेयरिंग सहित अन्य निवेदन दिए थे। बाघमारा विधायक ने महुदा में हाई स्कूल खोलने, पांडेयडीह में ठप पड़े आवासीय विद्यालय का काम शुरू करने का निवेदन दिया था।
विधायक निरसा ने केलियासोल में 3.5 किलोमीटर जर्जर प्रमुख सड़क को अविलंब मरम्मत करने का निवेदन दिया था। बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *