धनबाद ब्यूरो

कतरास-(धनबाद), : जिन कंधों पर आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो किस कदर पैसे के खेल में मशगूल है।इसका अंदाजा एक वायरल ऑडियो से ही लगाया जा सकता है। बरोरा थाना प्रभारी बिनोद शर्मा का फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो इन दिनों कोयलांचल में चर्चा का विषय बना हुआ। उस ऑडियो में केस मैनेज कराने को लेकर थाना प्रभारी एक व्यक्ति से पैसे की बातचीत कर रहा है। जानकारी देते एसएसपी ऑडियो में थाना प्रभारी कह रहा है कि 5 हजार रुपए तुमने मेरे नाम पर लिए और मुझे सिर्फ 3 हजार रुपए ही दिए, चेतावनी देते हुए थाना प्रभारी कहते हैं कि आइंदा से इस तरह से नहीं होना चाहिए। साथ ही थाना प्रभारी ने बातचीत में यह भी कहा कि इसी नौटंकी के चलते दरदा के अख्तर को भेज दिए, जिसमे विधायक चिल्लाते रह गए। ऑडियो वायरल होने के बाद यह ऑडियो एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के पास भी पहुंच गया है। एसएसपी ने कहा कि वायरल ऑडियो का मामला डीएसपी निशा मुर्मू को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर थान प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *