बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की एक बैठक बलियापुर प्रखंड अंतर्गत घड़बर पंचायत हरि मंदिर में संपन्न हुआ। बैठक धर्मदास सारखेल के अध्यक्षता में हुआ। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित समिति के संस्थापक बेेंगू ठाकुर ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आज झारखंड में गिनी -चुनी स्कूलों में बांग्ला पढ़ाया जाता है, जो कि सन 2000 से पहले संयुक्त बिहार राज्य में बांग्ला भाषा की पढ़ाई प्राय: सभी स्कूलों में होता था। यह गंभीर विषय है। राज्य सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष रेखा मंडल ने कहा कि घरबर पंचायत में पानी का बहुत समस्या था। यहां के पानी में आरसैनिक आयरन है जो स्वस्थ के लिए हानिकारक है। हम लोगों ने तत्कालीन राज्य सरकार के पेयजल स्वच्छता मंत्री से मिलकर यहां के पानी के समस्याओं से अवगत कराएं थे। उसी के फलस्वरुप यहां के लोगों को फिल्टर का पानी मुहैया कराया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्ला भाषा का पठन-पाठन एवं बांग्ला भाषा के लोगों को समस्याओं केे लिए सभी बांग्ला भाषियों को एक होकर आंदोलन करना होगा। बैठक में मुख्य रूप से रघुनाथ राय, राणा चट्टराज, सुशोभन चक्रवर्ती, टोनी बनर्जी, कल्याण राय, चंदन कुमार, ए्स भट्टाचार्जी, दुलाल सरखेल, अचिंत्य सारखेल, मनमौजी धीवर, राजा भट्टाचार्य समेत अन्य लोग शामिल थे।