राजेश

गोविंदपुर-(धनबाद) : गोविंदपुर पुलिस ने टुंडी रोड स्थित बरियों मोड़ के समीप रविवार सुबह अवैध शराब लदा एक 407 वाहन को जब्त किया। वाहन में शराब रखने के लिए विशेष तहखाना बनाया गया था ताकि किसी को पता ही नहीं चल सके कि इसमें शराब लगा है। इसमें विभिन्न ब्रांड के 44 पेटी शराब बरामद किया गया। मौके से वाहन चालक बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत थाना वारिसनगर के संबलपुर गांव निवासी पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब में इंपिरियल ब्लू की 7 पेटी, जिसके प्रत्येक पेटी में 24 बोतल 375ml का कुल 168 पीस। इंपिरियल ब्लू 4 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 24 बोतल 180एम एल का कुल 96 पीस, रॉयल एस्टेट की पांच पेटी प्रत्येक में 24 बोतल 375ml का कुल 120 पीस एवं मैकडाल की 28 पेटी प्रत्येक में 24 बोतल 375ml की कुल 672 पीस शराब जब्त किया गया है। डीएसपी -1 अमर कुमार पांडे ने बताया कि शराब को बिहार ले जाए जा रहा था। इसी क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह एवं एएसआई विजय श्रीवास्तव ने शराब जब्त कर लिया। मुख्यालय डीएसपी श्री पान्डेय ने कहा कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड होकर शराब की तस्करी किसी भी हालत में नहीं होने दी जाएगी शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *