प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद) : गुरू गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस में ‘कैरियर गाइडेंस सेमिनार’ का आयोजन हुआ। सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्थान सचिव सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता एवं मार्गदर्शक रहे, नितीश प्रकाश सूर्या, एंजीनियर्स एकेडेमी, जयपुर इस सेमिनार में 68 छात्रों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना / एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर इस सेमिनार के व्यवस्थापन में योगदान दिया। सेमिनार का संयोजन डीन, डॉ. राजेंद्र वर्मा ने किया और समन्वयन-संचालन डॉ. ए. पी. बर्णवाल ने किया। कॉलेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरूहार ने बताया कि कॉलेज अपने छात्रों की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में बहुत अच्छा कर रहा है, जिससे छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। यह सेमिनार भी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, उन्हें बधाई दी।