धंनजी
कतरास-(धनबाद): लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से कतरास के विभिन्न क्षेत्रों में मनाई गई । कतरास गजलीटांड,सिजुआ, छाताबाद, मालकेरा, रामकनाली के आदि घाटों पर हर्षोल्लास से छठ बनाई गई। उदयीमान सूर्य के अर्ध्य के साथ चार दिनों का यह व्रत आज समाप्त हुआ। कतरास के नदी किनारे स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट पर वृत्तियों का तांता लगा रहा लाखों की संख्या में वृत्ति अपने पूरे परिवार और संबंधियों के साथ छठ घाट पहुंची । और भगवान भास्कर और छठी मैया की पूजा की परिवार समाज और देश खुशहाल हो जिसकी कामना की कोरोना कम होने का असर हर घाट पर दिखा । वहीं विभिन्न कमेटियों द्वारा व्रतियों और आम जनों के लिए चाय खीर खिचड़ी शरबत आदि चीजों का वितरण भी किया गया। सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट पर सम्मानित व्यक्तियों में विधायक ढुलू महतो, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, रतीलाल टूडू, अशोक लाल समेत अन्य लोग मौजूद थे ।