धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद) : निरसा पुलिस अंचल के कालूबथान ओपी अंतर्गत लेदाहरिया निवासी अशोक कुमार महतो ने जिला परिषद अध्यक्ष रोविंन चन्द्र गोराई पर प्रतिमाह एक लाख रुपया रंगदारी मांगने, नही देने पर जान से मारने का गंभीर आरोप लगाते हुए धनबाद एसएसपी को पत्र प्रेषित कर न्याय की मांग किया है। एसएसपी को प्रेषित पत्र में अशोक कुमार महतो ने कहा है कि वे रिफैक्टरी व कोल इंडस्ट्रीइज के मालिक हैं, बैंक से लोन लेकर ब्यवसाय कर अपना तथा अपने कर्मियों का भरण पोषण करते हैं, दो न0 के ब्यवसाय से उनका दूर दूर तक कोई वास्ता नही है , यही कारण है कि अवैध कार्य करने का मेरे ऊपर अबतक एक भी मुकदमा दर्ज नही है । उन्होंने कहा कि बीते दो महीने में कालूबथान ओपी पुलिस अवैध कोयले का काम किये जाने की सूचना पर एक नही कई बार मेरे उद्योग में छापेमारी कर चुकी है। लेकिन पुलिस को अवैध रूप से कार्य करने का कोई सबूत हांथ नही लगा। व्यवसाई अशोक महतो ने एसएसपी को दिए पत्र में कहा है कि जीप अध्यक्ष रोबिन चन्द्र गोराई के इशारे पर कालूबथान ओपी पुलिस मेरे पीछे पड़ी है। उन्होंने आगे कहा है कि बीते 25
अप्रेल की शाम 5.30 बजे जिप अध्यक्ष रोविंन गोराई अपने ड्राइवर के साथ मेरे फैक्ट्री में आये, मेरे मुंसी को धमकी भरे लहजे में कहा कि तुम अपने मालिक को कह देना की अन्य भट्ठों की तरह प्रतिमाह एक लाख रुपया रंगदारी देना होगा, नही तो जान से हांथ धोना पड़ेगा, स्थानीय पुलिस मेरे इशारे पर काम करती है। एसएसपी को दिए अपने आवेदन में श्री महतो ने कहा है कि मैं बैंक से लोन लेकर वैध तरीके से अपना ब्यवसाय करते हैं, मुझे पूरा विस्वास है कि रंगदारी के पैसे के लिये जीप अध्यक्ष पुलिस से मिलकर दबाव बना रहे है, नही देने पर बुरे परिणाम की धमकी दी जा रही है । अंत मे कहा है कि निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाय। जानकारों का मानना है कि जीप अध्यक्ष रोविंन चन्द्र गोराई इस प्रकरण में चुप बैठने वाले नही है, सम्भवतः आज अपने समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने कालूबथान ओपी जाने वाले हैं ।