रौषण
महुदा-(धनबाद) : स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर कम्युनिटी हेल्थ एक्शन टीम ने छत्रुटांड़ में बैठक आयोजित की। महुदा छत्रुटाँड़ के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ एक्शन टीम धनबाद की मासिक बैठक पंचायत सचिवालय छत्रुटांड़ में किया गया। जिसकी अध्यक्षता वीडियो वालंटियर्स की सामुदायिक संवाददाता हलिमा एजाज़ ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन राज्य श्रोत इकाई सदस्य एन. एस. भट्टाचार्य ने किया। उक्त बैठक में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं कोविड-19 प्रतिरोधक वैक्सीन को लेकर जन-जागरूकता करने का निर्णय लिया गया। टीम के सदस्यों ने सहिया (आशा) कार्यकर्त्ताओं के साथ भी बातचीत कर महामारी के गंभीर वर्तमान स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त किया। टीम के सदस्य प्रवासी मजदूर, दिहाड़ी मजदूर , मनरेगा मजदूर एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद की हरसंभव प्रयास करेगी। मौके पर भागीरथ सिंह, एएनएम बैदेही देवी, सहिया बसंती देवी, सेविका नीलम प्रभा, श्वेता दशौंधी, पोषण सखी उषा देवी, अमनजहां खातून, सामाजिक कार्यकर्ता नईमुद्दीन अंसारी, जमील अख्तर, महफूज़ अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।