बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : भाजपा धनबाद महानगर जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने कांग्रेस समेत विपक्ष के सभी पार्टियों के संकट के समय आचरण पर तीव्र और तीखे शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस मुश्किल दौर में भी कांग्रेस ओछी और नकारात्मक राजनीति से बाज नहीं आई है। कांग्रेस समेत विपक्ष की सभी पार्टियां भ्रम पैदा करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा सोनिया गांधी और राहुल गांधी जानबूझकर देश को अराजकता की ओर धकेलना चाहते हैं। सोनिया गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता तथा भारतीय जनता पार्टी की सफलता पच नहीं रही है, अंततः वे देश में अराजकता की स्थिति खड़ा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हालात यह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहना पड़ा कि कम से कम इस बुरे परिस्थिति में भ्रम पैदा ना करें। दुनिया के अन्य देश भारत की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। विपक्ष को ऐसे नाजुक स्थिति को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं ने वैक्सीन तैयार होने से पूर्व भाजपा का वैक्सीन तक करार दिया, भारत में निर्मित कोवैक्सीन की खिल्ली उड़ाया, लोगों में दहशत पैदा किया, किंतु जैसे ही वैक्सीन तैयार हुआ वे सभी विपक्षी नेता अगली पंक्ति में खड़े होकर वैक्सीन का खुराक लिया। जिलाध्यक्ष ने श्री सिंह ने कहा कि मोदी की बढ़ती प्रतिष्ठा और आत्मनिर्भर भारत निर्माण से कई देश परेशान हैं और उन शत्रु देशों के साथ विपक्ष की पार्टियां खड़ी है यह राष्ट्र निर्माण के लिए बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल व अन्य पांच राज्यों के चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों ने जमकर बवाल काटा जबकि आंकड़े में महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी, पंजाब, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमित के सर्वाधिक मामले थे। जहां चुनाव नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री आज विधवा विलाप कर रहे हैं जबकि समय रहते हुए पीएम केयर या अन्य स्रोत से मिले फंड से स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया। उन्होंने झारखंड सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने भी वैक्सीनेशन और ट्रीटमेंट को लेकर भ्रम पैदा करती रही है जबकि केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी इस मुश्किल स्थिति में हमेशा राज्य सरकार के साथ खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि यह सब जानते हैं कि दीप और थाली बजाने से कोरोना नहीं भागता, आदरणीय प्रधानमंत्री ने एकजुटता का परिचय देने के लिए दीया और थाली का कार्यक्रम किया है, किंतु विपक्ष में बैठे लोगों ने एकजुटता का भी उपहास उड़ाया। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना से अमेरिका जैसा विकसित देश भी परेशान है। इसके बावजूद आदरणीय प्रधानमंत्री ने कोरोना से उपजी परेशानियों को कम करने के प्रयास में दिन रात लगे रहे, इसके बाबत 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए खाद्यान्न की व्यवस्था, आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 20 लाख करोड़ रुपए, खाते में नगद पैसा, भारतीय वैक्सीन आदि देने का कार्य किया। समय समय पर राज्य के मुख्यमंत्रियों से भी प्रधानमंत्री लगातार संपर्क में हैं। कोरोना महामारी में भी कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को पूरा देश देख रहा है। मैं इस चुनौतीपूर्ण समय में कांग्रेस के आचरण से हैरान नहीं हूं। हर कोई चाहेगा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता लोगों को गुमराह करना, झूठ व दहशत फैलाना और सिर्फ राजनीतिक विरोध के आधार पर अपना पक्ष रखना बंद कर दें।
आज की ऑनलाइन पत्रकार वार्ता में जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी सह मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा, सोशल मीडिया के जिला सह मीडिया प्रभारी ललन मिश्रा और कमल किशोर जी उपस्थित थे।