बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : वैश्विक महामारी के दौरान लोगों के घर-घर जाकर गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले कर्मियों तथा ऑटो ड्राइवरों को शुक्रवार को धनबाद एसडीओ सुरेंद्र कुमार की उपस्थिति में कोरोना प्रतिरोधी टिका दिया गया। इस संबंध में डीआरसीएचओ सह नोडल पदाधिकारी डॉ. विकास राणा ने बताया कि उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर आज मेमको मोड़ स्थित विंध्याचल गैस एजेंसी के कैंपस में विशेष वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कर घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले 90 एलपीजी कर्मचारियों को कोवैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया। इसी प्रकार से स्टेशन रोड स्थित रेलवे ऑडिटोरियम में भी विशेष वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कर 100 ऑटो ड्राइवरों को कोवैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *