प्रेम प्रकाश

सिंदरी-(धनबाद): बीमा कर्मचारी संघ, सिंदरी की ओर से भारतीय जीवन बीमा निगम के शानदार 65 वर्ष पूरे होने पर सभा की गई। अध्यक्षता करते हुए बीमा कर्मचारी संघ सिंदरी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार तिवारी ने कहा कि निगम की स्थापना वर्ष 1956 में संसद के एक विशेष अधिनियम के द्वारा की गई थी। “लोगो के कल्याण के लिए लोगो का सुरक्षित पैसा और इस देश में सभी के लिए जीवन बीमा बीमा द्वारा सुरक्षा प्रदान करना” उद्देश्य से संस्था का नींव रखा गया। जिसे संस्था ने 65 वर्षो में अच्छी तरह क्रियान्वित किया। सितंबर 1956 को मात्र 5 करोड़ की पूंजी के साथ स्थापित निगम आज 38 लाख 56 हजार 686 करोड़ रुपया की परिसंपत्ति का निर्माण किया है। अपने स्थापना काल से अब तक भारत सरकार को 28,700 करोड़ रुपया लाभांश के रूप में दे चुकी है। इसके बावजूद आज भारत सरकार इसके शेयर को लगातार बेच रही है। इस संस्था को बर्बाद करने की साजिश चल रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की यह संस्था यदि निजी पूंजीपतियों के हाथो चली जाएगी तो आम आदमी का पैसा सुरक्षित नहीं रह जाएगा। हमारा संगठन भारत सरकार के इस कदम का विरोध करती है। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार मरांडी, राकेश कुमार सिंह, प्रदीप सरकार, पारस नाथ पांडेय, सपन कुमार गोस्वामी, दिनेश कुमार, महेंद्र प्रसाद पांडेय, संजू कुमारी, रजनीकांत मिश्रा, तारापद सहिस, विकास कुमार साव आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *