धनबाद ब्यूरो
धनबाद : धनबाद डीसी उमा शंकर सिंह ने सीएससी ओलंपियाड प्रतियोगिता 1.0 में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धनबाद के मो. हासिर ताल्हा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला सीएससी मैनेजर मो. अंजार हुसैन ने बताया कि पूरे भारत में सीएससी ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें हिंदी भाषा में स्प्रिंग रोज स्कूल, वासेपुर के मो. हासिर ताल्हा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें भाग लेने के लिए वीएलई इशरात खान ने बच्चे का रजिस्ट्रेशन किया था। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया था। सीएससी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2.0 का रजिस्ट्रेशन चल रहा है। इसमें हिस्सा लेने वाले इच्छुक बच्चे निकटतम सीएससी में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इस मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलसियान, स्टेट एंकर शंभू कुमार, एजुकेशन काउंसिलर सरफराज अंसारी, उपेंद्र कुमार, धीरज कुमार, एसएम आलम भी उपस्थित थे।