देवेंद्र

चिरकुंडा-(धनबाद) : गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुगमा स्थित प्रभात स्टेडियम समीप पड़े बड़े पाइप में शुक्रवार की सुबह एनएच किनारे होटल में मजदूरी करने वाले पूरण साधु की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही गलफरबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। घटना के संबंध में एनएच किनारे होटल संचालक कमलेश सिंह ने बताया कि मृतक विगत तीस वर्षो से पूरण साधु विभिन्न होटलों में मजदूरी का काम कर पेट पालता था। सुबह पास के होटल संचालक जब पाइप के अंदर सो रहे पूरण को आवाज दी तो उसकी तरफ से कोई आवाज नही आई तो देखने पहुंचा। उस वक्त पता चला कि उसकी मौत हो गयी है। वह रात में भोजन भी किया था। फिलहाल आसपास के होटल संचालक उसके अंतयोष्ठी करने में लग गए है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत ठंड के कारण हुई है।
बताया जाता है कि मृतक पूरण साधु निमडंगाल का रहने वाला है। घटना की सूचना पर गोपालपुर पंचायत के मुखिया बीरेंद्र सिंह पहुंचे। आपको बता दें कि इन दिनों झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बावजूद इसके ना ही जिला प्रशासन और ना ही स्थानीय प्रशासन द्वारा अलाव का प्रबंध किया गया है।हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। लेकिन कंबल पर्याप्त मात्रा में नहीं होने के कारण क्षेत्र के कई जरूरतमंद लोग इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *