बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा धनबाद के गया पुल एवं गया पुल से सटा ओवरब्रिज को अविलंब मरम्मत की मांग की। धनबाद जिला का लाइफ लाइन कहा जाने वाला गया पूल एवं ओवरब्रिज जो धनबाद को बोकारो, रांची और पश्चिम बंगाल से जोड़ता है, उक्त पूल के निर्माण नहीं होने के कारण बरसों से प्रतिदिन धनबाद में जाम की समस्या बनी रहती है,साथ-साथ जाम की समस्याओं के कारण जिलावासियों एवं आवागमन करने वाले राहगीरों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप होने के बावजूद गया पूल का निर्माण न होना एक बहुत बड़ा प्रश्नचिंह है। केंद्र में भाजपा सरकार के साथ-साथ धनबाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि भाजपा के होने के बावजूद उक्त जाम संबंधित समस्याओं के प्रति उदासीनता एवं लापरवाह बना रहना निंदनीय है। उक्त पूल के जाम के कारण दूर दराज के मरीजों एवं आम जनों के आवागमन में कई कई घंटो तक जाम के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। साथ साथ गया पूल से सटा ओवरब्रिज की स्थिति भी काफी जर्जर बनी हुई है। ओवरब्रिज के कई पिलर उखड गए हैं, साथ साथ प्लास्टर भी गिर रहा है। रेलिंग भी जर्जर हो चुके हैं, उक्त जर्जर ओवरब्रिज के प्लास्टर गिरने से आए दिन अनेकों राहगीरों को चोट आई है एवं प्रतिदिन दुर्घटना होती है। उक्त पूल एवं ओवरब्रिज का अविलंब निर्माण नहीं हुआ तो निश्चित रुप से आए दिन एक बहुत बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है। उक्त निर्माण संबंधित विषयों पर जिला प्रशासन की ओर से लगातार कई वर्षों से सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देने का काम किया जा रहा है। लगभग 20 सालों से कई सरकारें आई पर इसकी मरम्मती में किसी सरकार के द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाई गई। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी संबंधित गया पूल एवं ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अविलंब कराने की मांग जिला प्रशासन से की गई। साथ-साथ झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उक्त पूल एवं ओवरब्रिज की निर्माण कार्य को अविलंब कराने की मांग की गई है।