दीपक पान्डेय
टुंडी-(धनबाद) : टुंडी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ दूर्गा पूजा संपन्न हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार टुंडी में असत्य पर सत्य की विजय मां दुर्गा की पूजा टुंडी के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धालु के द्वारा पूरी निष्ठा के साथ किया गया, एवं पुरानी रीति रिवाज के मुताबिक बकरों की बलि दी गई। इस प्रसिद्ध त्योहार को लोगों ने उपवास कर किया एवं कोरोना की समाप्ति होने से मेला में श्रद्धालु की काफी भीड़ उमड़ पड़ी एवं खासकर दुकानदारों की अच्छी खासी बिक्री हुई, जिससे दूकानदारों की खुशी साफ झलक रही थी। इसके साथ साथ प्रशासन की भी भूमिका काफी सराहनीय रहा, कहीं से अप्रिय की घटना की सूचना नहीं है। खासकर टुंडी थाना प्रभारी शारदा रंजन प्रसाद सिंह ने स्वयं वस्तु स्थिति पर नजर रखे हुए थे। टुंडी के राजबाडीं, सोनार टोला, मनियांडीह, ठेठाटांड जैसे जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा आकर्षक का केंद्र बना रहा। एवं देर रात मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन कर पूजा संपन्न हो गया।