धनबाद ब्यूरो
धनबाद : पूर्व रेलवे कर्मचारी सहकारी बैंक लिमिटेड, धनबाद शाखा के, टीआरडी, धनबाद, टीआरएस,धनबाद,चीफ क्रूऱ कंट्रोलर, धनबाद, लोको शेड, धनबाद, इन चारों डिब्बों का प्रतिनिधि चुनाव आज संपन्न हुआ। इसमें 3 प्रतिनिधि पद थे जिसमें सोमेन दत्ता, उदय कुमार और कन्हैया राम, निर्विरोध चुने गए। क्योंकि 3 पद के लिए तीन ही व्यक्ति ने नॉमिनेशन किए थे, आज धनबाद स्टेशन स्थित बैंक परिसर में,बैंक के ब्रांच मैनेजर अभिक घोष, बैंक निरीक्षक कौशिक राय, इलेक्शन ऑफिसर, एन. के. खवास, असिस्टेंट इलेक्शन ऑफिसर, टी. के. घोष ने संयुक्त रूप से इन तीनों का नाम निर्विरोध घोषित किया। इस उपलक्ष में बैंक के सभी कर्मचारी, भी उपस्थित थे।
इस चुनाव में 539 सदस्यों को अपना मतदान प्रयोग करना था। यह बैंक रेल कर्मचारियों का सहकारी बैंक है। इस बैंक का धनबाद के अलावे फेयरली प्लेस, कोलकाता, हावड़ा, लिलुआ,आसनसोल, दानापुर, मुगलसराय, और जमालपुर में शाखा है, साथ ही साथ रेल कर्मचारियों को बहुत ही पसंदिता बैंक है। धनबाद में रेलवे स्टेशन बिल्डिंग में इसका शाखा है। चुने हुए प्रतिनिधि का मुख्य काम यह है कि, सभी बैंक के खाता धारियों और सदस्यों का परेशानियां दूर करना तथा बैंक प्रशासन के साथ मिलकर बैंक ग्राहकों को अच्छा सुविधा प्रदान करना।