धनबाद ब्यूरो

गोविंदपुर-(धनबाद) : सांसद पीएन सिंह ने कहा कि 2024 तक झारखंड के हर गांव में हर घर नल जल की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी योजना तय की है और सभी राज्यों को केंद्र सरकार की ओर से इस दिशा में विशेष सहायता भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव का विकास भारत सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में वर्ष 2014 से ही कार्य हो रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को जमुनिया पंचायत के चैनपुर गांव में आयोजित सभा को संबोधित किया। इस दौरान 200 ग्रामीणों के बीच कंबल भी बांटे सांसद ने कहा कि कोरोना विकास कार्यों को कुछ हद तक प्रभावित किया है। लेकिन इस वर्ष विकास की रफ्तार तेज होगी सभा की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि बलराम साहू संचालन अमरदीप सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेश शर्मा ने किया। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, सांसद के जिला प्रतिनिधि नितिन भट्ट, नंदलाल अग्रवाल, ओम प्रकाश बजाज, सुजीत चौधरी, गोविंद महतो, तालेश्वर साहू, रामेश्वर महतो, षष्टि चरण महतो, शंकर महतो, सतीश चंद्र महतो, कमल महतो, मिथिलेश गोप, सती लाल महतो आदि उपस्थित थे। उधर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नंद लाल अग्रवाल वरीय नेता बलदेव महतो एवं सतीश चंद्र महतो ने नौडीहा परस बनिया एवं नगरकियारी के विभिन्न क्षेत्रों में डेढ़ सौ गरीबों के बीच कंबल वितरण किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *