प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद) : सर्वोन्मुखी विकाश परिषद कार्यालय सिंदरी में संस्था की एक आवश्यक बैठक संपन्न । इस बैठक को संबोधित करते हुए सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि धनबाद जिला में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, गाय पालन, सूअर पालन, बकरी पालन, मसरूम की खेती, मकई की खेती समेत कई क्षेत्रों में किसानो को रोजगार उपलब्ध कराने तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किसानों को संस्था सर्वोन्मुखी विकाश परिषद कार्यालय, डीगवाडीह, महावीर टॉकीज से निर्धारित आवेदन देकर संस्था में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर किसानों का प्रशिक्षित किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों में अशोक सिंह, अरूण कुमार राय, सुनील कुमार , प्रभास कुमार अग्रवाल, रसीद करीम, संजीव सिंह, ज्योति देवी आदि प्रमुख व्यक्तिगण उपस्थित थे।