बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला कमेटी की ओर से आज प्रधानखंटा अंडर पास की घटना में आश्रितों को मुआवजा एवं नियोजन देने की मांग को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना में मुख्य रूप से मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन महतो उपस्थित थे। धरना को संबोधित करते हुए मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि 12 जुलाई को प्रधानखंटा स्टेशन के समीप छाता कुल्ही रेलवे अंडरपास बनाने के दौरान हुई दुर्घटना में निरंजन महतो, सौरभ धीवर, पप्पू कुमार महतो, विक्रम महतो की मृत्यु हो गई। और एक मजदूर छूटनाथ कुमार महतो घायल हो गया l स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों द्वारा इस घटना को लेकर जोरदार आंदोलन किया। अंततः रेलवे एंव जिला प्रशासन की ओर से सीनियर डीएसपी आरपीएफ, अंचल अधिकारी बलियापुर, डीपीओ आदि अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि एवं मृतक के आश्रितों के साथ समझौता हुआ था कि प्रत्येक मृतक परिवार को 20 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी एवं मृतक के उत्तराधिकारी या परिवारिक सदस्यों को उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रेलवे संवेदक के यहां नियोजन सुनिश्चित की जाएगी l लेकिन घटना के 3 माह बीत जाने के बाद भी मृतक परिवार को समझौता के अनुसार मुआवजा नहीं मिला है l आज मृतक के परिवार मुआवजा एवं नियोजन को लेकर दर-दर भटक रहे हैं। पेट की आग बुझाने के लिए आश्रित यहां वहां मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। यदि अविलंब मृतक के आश्रितों को मुआवजा नहीं मिला तो मायुमो चट्टानी एकता का परिचय देते हुए चरणबद्ध आंदोलन चलाएंगे l धरना के समाप्ति के बाद पांच प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त एंव डीआरएम धनबाद को एक स्मार पत्र सौंपा। धरना में मुख्य रूप से मासस केंद्रीय सचिव दिल मोहम्मद, मायुमो जिला सचिव राणा चटराज, संदीप कौशल, संतोष रवानी, दिनेश महतो, अखिलेश महतो, देवाशीष पांडे, हिरालाल महतो, हिमांशु मंडल, राजू सिंह, सुरेश दास, जीतू सिंह, उर्मिला देवी, मुल्लू कुमारी, किरण देवी, सुनीता देवी, हेमा देवी, अंजना देवी, दीपा देवी, माया देवी, रेखा देवी, गीता देवी, राहुल कुमार, सुनील महतो, शीतल दत्ता, दुलाल चंद्र , कृष्णा दां, रोहित महतो, अभिषेक कुमार महतो, पंकज कुमार महतो, मधुसूदन धीवर, राजेश आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *