राजेश

गोविंदपुर-(धनबाद): गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड कांड्रा स्थित अनूप मेलेबल्स फैक्ट्री में शनिवार को काम करने के दौरान सफाई कर्मी फुलिया देवी उम्र 52 वर्ष बेल्ट में फंस जाने से बुरी तरह घायल हो गई थी। प्रबंधन ने उसे अशर्फी अस्पताल में दाखिल कराया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार रात उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद झामुमो नेता एजाज अहमद की पहल पर मुखिया प्रतिनिधि बाबू राम हेंब्रम एवं गंगाधर राय सारथी मंडल माथुर अंसारी मुकेश नापित आदि रविवार सुबह अशर्फी अस्पताल पहुंचे और अनूप मेलेबल प्रबंधन पर दबाव बनाया। इसके बाद अस्पताल परिसर में ही कारखाना प्रबंधन एवं नेताओं के बीच समझौता वार्ता हुई। इसमें प्रबंधन ने मृत सफाई कर्मी के मृत परिवार को 50 हजार नकद एवं 4.5 लाख रुपए का चेक दिया परिवार के एक सदस्य को नियोजन देने पर भी सहमति बनी। वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक अमित अग्रवाल एवं राजकुमार पांडेय एचआर आशीष कुमार आदि शामिल थे। मृतका कंचनपुर पंचायत अंतर्गत संग्रामडीह निवासी सुकर राय की पत्नी थी। उनके परिवार में दो पुत्र एवं एक पुत्री है। वह लंबे समय से कारखाना में काम कर परिवार का भरण पोषण करती थी। शनिवार को वह मशीन साफ कर रही थी इसी दौरान किसी ने मशीन चालू कर दिया और वह बेल्ट में फंस गई और बुरी तरह जख्मी हो गई। धनबाद पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रात में अंतिम क्रिया भी कर दी गई। वार्ता के दौरान प्रमोद हेंब्रम, मुकेश नापित, शंभू राय, टिंकू अंसारी, करमू राय, महेश रजवार, नुनु लाल, रवि राय, कृष्णा मंडल आदि शामिल थे। झामुमो नेता एजाज अहमद ने बताया कि मृतका के परिवार को पारिवारिक योजना का लाभ पेंशन प्रधानमंत्री आवास आदि के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से वार्ता की जाएगी। और सभी सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *