धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद) : कतरास थाना के महज कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी पर अंधाधुन फायरिंग की है। कतरास काली मंदिर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े टाइल्स मार्बल दुकानदार दिनेश कुमार भगत पर 3 राउंड गोली चलाई है। दुकानदार दिनेश कुमार भगत ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान में बैठे थे, तभी बाइक सवार 2 लोग मास्क लगा कर आए और 3 राउंड गोली चलाया।
एक गोली लेटर पैड में लगा जिसके कारण मैं बाल बाल बच गया। सूचना पाकर कतरास पुलिस मौके पर आकर घटना की जांच में जुट गई। पुलिस ने मौके से जिंदा कारतूस और खोखा जब्त किया है। बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।