धनबाद ब्यूरो
कुमारधुबी-(धनबाद) : एग्यारकुण्ड सीओ के द्वारा कुमारधुवी बाजार में अतिक्रमण हटाओ की घोषणा पर गलत तरीक़े से एनाउंसमेंट के सवाल पर भाकपा माले ने कुमारधुवी बाजार में सोमवार को पत्रकार वार्ता की। मौके पर उपस्थित जिला सचिव कृष्णा सिंह व राज्य कमेटी सदस्य नागेन्द्र कुमार ने कहा कि एग्यारकुण्ड अंचल सीओ ने कुमारधुवी बाजार में अतिक्रमण के नाम पर एनाउंसमेंट कराकर बाजार के निवासियों व दुकानदारों को भयभीत किया जा रहा है। कुमारधुवी बाजार अंग्रेजो के जमाने से है और जमीन का बड़ा हिस्सा बराकर कोल कंपनी व केएमसीएल का ही है। केएमसीएल व केएफएस के जमाने से यहां के लोग रह रहे हैं और अपनी जीविकोपार्जन छोटी बड़ी दुकानदारी से चला रहे हैं। कुमारधुवी बाजार वर्षो से अबतक की सरकारे व सरकारी महकमे के लापरवाही की दंश झेल रहा है। यही कारण है कि इस बाजार का विस्तार विकास एवं सुविधाओं से कोसो दूर है।जबकि कुमारधुवी बाजार धनबाद और आसनसोल के बीच के साग-सब्जी, फलो, कपडों व जरूरत के सामानों की मंडी के रूप में जानी जाती है। जहां गरीब से अमीर तबके के लोगों की जरूरतें पूरी होती हैं। सरकारी सुविधा उपलब्ध नही रहने के कारण कुछ दुकानदारों ने अपने जरूरत के लिहाज से कुछ दुकानों को व्यवस्थित जरूर किया हैं और इसमें अंचल से लेकर पुलिस प्रशासन की सहयोग से भी हुआ है। वर्तमान एग्यारकुण्ड सीओ किस मकसद से बाजार के लोगों को भयभीत कर रही है यह तो लोग समझ रहे हैं। कोरोनाकाल में देश दुनिया के लोग परेशान हैं। डेढ वर्षों से लोगों के रोजगार व दुकानदारी बंद है। उपर से मंहगाई की मार से लोग कराह रहे हैं। ऐसे समय में एक जिम्मेवार अधिकारी का इस तरह के फरमान से लोग आहत हैं। लोगों के पास अब करो या मरो के अलावे कोई रास्ता नजर नही आ रहा है। पत्रकार वार्ता के माध्यम से मांग की गई कि इस प्रकरण को जिला प्रशासन व झारखंड सरकार तत्कालिक संज्ञान में ले और बाजार के लोगों को भयमुक्त कराने का काम करे साथ ही बाजार को व्यवस्थित करने का कृपा प्रदान करें। इस अवसर माले के जिला सचिव कृष्णा सिंह, राज्य कमेटी सदस्य नागेन्द्र कुमार,असीम घोष, अखिलेश्वर झा, जितेंद्र शर्मा आदि अन्य उपस्थित थे।