धनबाद ब्यूरो
बरोरा-(धनबाद): बरोरा पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीसीसीएल के शताब्दी परियोजना में भीषण जल संकट को लेकर घेराव कर चक्का जाम कर दिया । ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों को कई दिनों से सुचारू रूप से पानी नहीं मिल रहा है जिसके कारण हमलोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है।कभी कभार जो पानी मिल रहा है वो भी गंदा जो किसी काम काम का नही। वही बीसीसीएल के इंचार्ज बृजमोहन कुमार सिंह ने बताया कि पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए बीसीसीएल एरिया – 3 का पानी लाने का काम जोर शोर से चालू है और दस पंद्रह दिन तक पेयजल आपूर्ति होने में लग सकता है। इस समस्या को लेकर कई दिनों से ग्रमीणों में आक्रोश में थे। बरोरा जल संकट को लेकर आंदोलित देवानंद साव, आजाद कुम्हार, मनोज कुम्हार, बाबू गोप, सांजेय रवानी, अरुण साव, संतोष रवानी, प्रदीप रवानी एवं बरोरा के ग्रामीण उपस्थित थे।