सरबजीत

मैथन-(धनबाद) : ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के समीप ग्लोबल टेंडर के विरोध अनिश्चितकालीन धरने आज पांचवे दिन भी जारी रहा। धरनास्थल पर आज चिरकुंडा नगर पंचायत अध्यक्ष डब्लू व सांसद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, संजय महतो भी पहुंचे और सहयोग देने का आश्वाशन दिया और कहा कि देंश में केंद्र की सरकार हर वर्ग को साथ ले चल रही है। वहीं ईसीएल के तरफ से संवेदकों से वार्ता करने क्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी विमल भौमिक पहुंचे और संवेदकों से बातचीत की परन्तु वार्ता विफल रहा। संवेदकों ने कहा कि ग्लोबल टेंडर के लागू होने से सिर्फ बड़े बड्ड पूंजीपति वर्गो को ही इसका फायदा मिलेगा। और छोटे छोटे संवेदक जो ईसीएल के छोटे छोटे टेंडर का कार्य कर अपना जीवनयापन करते है, पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए जब तक ग्लोबल टेंडर को जब तक निरस्त नही किया जायेगा, तब तक धरना जारी रहेगा। इसी दौरान मैथन स्थित प्रसाद नर्सिंग होम की एक चिकित्सकों की एक टीम आयी और बारी-बारी से धरने पर बैठे सभी लोगों का रक्तचाप व अन्य जांच की। मौके पर विजय प्रताप सिंह, भोला ओझा, उदय सिंह, ओम सिंह, कृष्ना यादव, जितेंद्र पांडे, सुनील सिंह, विजय प्रताप सिंह, त्रिपुरारी चोबे, सन्नी सिंह, सजल सुपकार, चितरंजन सिंह, देवेन्द्र भगत, सुनील प्रसाद, प्रेम सिंह आदि संवेदक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *