देवेंद्र

मैथन-(धनबाद): एग्यारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत कुमारधुवी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी पूरब, उत्तर, मेढ़ा व कालीमाटी पंचायत से गुजरने वाली झिलिया नदी में बरसात के समय सैंकड़ो परिवारों को उजाड़ने वाली बाढ़ से राहत के लिए एग्यारकुण्ड प्रखंड विकास पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार व माले नेता सह जिला परिषद प्रतिनिधि नागेन्द्र कुमार एवं पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयास से झिलिया नदी को पक्कीकरण के सवाल पर बुधवार को जिला मुख्यालय धनबाद से जूनियर इंजीनियर उक्त स्थल पहुंचे और झिलिया नदी का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि करीब 30 वर्षो से झिलिया नदी के बाढ़ से हर वर्ष बरसात के मौसम में दो-तीन बार झीलिया के आस पास के सैंकड़ो परिवारों को तबाह व बर्बाद कर देता है और हर बार प्रखंड व जिला प्रशासन एंव सांसद, विधायक के द्वारा पीड़ित परिवारों को मुआवजे व झिलिया नदी को व्यवस्थित करने का केवल आश्वासन ही रह जाता है। ऐसे तो झारखंड के प्रथम मुख्यमन्त्री बाबूलाल मरांडी 2000 की बाढ़ के समय आए थे और लोगो को आश्वासन दिया था कि इसका समाधान करेंगें। इस वर्ष की बरसात में तो झिलिया नदी में तीन बार बाढ़ आई और लोग बर्बाद हो गए। तीनो बार वर्तमान बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार बाढ़ से हुई बरबादी का खुद निरीक्षण भी किया। माले नेता नागेन्द्र कुमार व पंचायत प्रतिनिधियों एवं बाढ़ पीडित लोगों की अपील पर पहलकदमी लिए और लगता है कि यह कार्य एक कदम आगे बढ़ा है। मौके पर माले नेता नागेन्द्र कुमार, जितेंद्र शर्मा मासस नेता मुन्ना यादव, रिंकू श्रीवास्तव, भाजपा नेत्री दुर्गा देवी, रामवृक्ष यादव, रोहित कुमार, आदित्य जयसवाल, मंतोष कुमार,सुधीर कुमार,दीपक सिंह, सोनू कुमार सिंह, मंजू देवी, प्रमीला देवी व दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *