देवेंद्र
कालूबथान-(धनबाद), : कालूबथान पुलिस के गश्ती दल ने बीती रात कालूबथान थाना अंतर्गत पाथर कुआं के समीप बन रहे निर्माणाधीन जल मीनार के समीप रखें लोहा के बड़े-बड़े पाइप से जो जलापूर्ति योजना के अंतर्गत उपयोग में लाए जाना है, उसकी चोरी करते 5 चोरों को मौके से गिरफ्तार कर थाने ले आई। ओपी प्रभारी प्रदीप राणा को गुप्त सूचना मिली कि देर रात जल मीनार के पास कुछ अज्ञात अपराधी चार चक्का वाहन में सवार होकर लोहे की बड़ी-बड़ी मशीनें तथा पाइप की चोरी करने के प्रयास में हैं। तभी पुलिस ने छापेमारी कर गाड़ी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार पांचों अपराधी धनबाद के भूली के रहने वाले हैं और उनके पास से पुलिस को 15 हजार नगद समेत 5 मोबाइल और बड़ी-बड़ी मशीनें खोलने के लिए सभी औजार भी बरामद किए । पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।