प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद) : भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई की सिंदरी इकाई द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 65वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रोहड़ाबंध स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। एवं सांप्रदायिकता विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर डीवाईएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि जिस संविधान को डॉ. अंबेडकर ने समृद्ध बनाया उस संविधान को आज का शासक वर्ग के द्वारा कमजोर किया जा रहा है, हमें इसके खिलाफ संघर्ष करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार शर्मा ने की, तथा माल्यार्पण करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष विकास ठाकुर, जिलाध्यक्ष गौतम प्रसाद, नगर सचिव राम लायक राम, राम लाल प्रसाद, टिया कुमारी, शंकर महतो आदि अन्य शामिल थे।