धंनजी

कतरास-(धनबाद) : आज झगराही मोड पर कांग्रेसियों ने बाघमारा विधायक ढुलू महतो का पुतला दहन किया। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता सह राकोमसंघ के केन्द्रीय सचिव अशोक लाल ने ढुलू महतो के पुतला को फुंका। पत्रकारों के जवाब में श्री लाल ने कहा कि बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने करीब 200-250 एकड़ सरकारी/रैयतों और आदिवासी की ज़मीन को घेर कर अपने कब्जे में कर लिया है,और उस जमीन पर अवैध कोयले का डिपो चला रहा है। कल के तारीख में अगर कोयला चोरी का मामला होता है तो उसमें बेचारे गरीब और भोले भाले आदिवासी और रैयत फसेंगे। जिसमे विधायक का साथ बरोरा थाना खुल कर साथ दे रहा हैं। क्योंकि उपरोक्त अवैध डिपो थाने से मात्र 500-700 मीटर की दूरी पर स्थित है। आगे श्री लाल ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर जिला प्रशासन कोई कदम नही उठाती है तो हम लोग आंदोलन को उग्र करेंगे। लेकिन ग्रामीणों की ज़मीन को अतिक्रमण से मुक्त करा कर ही दम लेंगे। पुतला दहन में बाघमारा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दुर्गा रवानी, लगन देव यादव, इंदल यादव, रविन्द्र पांडेय, विकास सिंह, इफ्तेखार, बलराम महतो, सुदाम गिरी, बुचुन सिंह, पवन यादव, प्रमोद माली, चंडी गयाली, कमला कुमारी,आशु सिंह समेत सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *