धंनजय / सूरज
कतरास-(धनबाद): कतरास थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने की। मुहर्रम को लेकर आपसी भाईचारा व एकता के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर आपसी सहमति बनी। रास बिहारी लाल ने पर्व के दौरान आपसी एकता और भाईचारा को बनाए रखने की बात कही। कहा कि सभी मजहब आपसी एकता और भाईचारा के प्रतीक हैं। जिसका पालन करना सबका कर्तव्य है। प्रभारी ने कहा है कि अगले वर्ष जिस तरह सभी ने पर्व को मनाया, उसी तरह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पर्व मनाना है। मुहर्रम को लेकर सामूहिक आयोजन, जुलूस व ताजिया मेले पर रोक है। पर्व के दिन पुलिसबल की तैनाती की जाएगी। क्षेत्र में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी व क्षेत्र में विशेष नजर रखी जायेगी। इस मौके पर अनि मुकेश कुमार,चंदन कुमार, कांग्रेस नेता अशोक लाल, सीताराम,मो.रियाजुद्दीन अंसारी, मुकेश झा, कमला कुमारीं,भरत शर्मा आदि अन्य शामिल थे।