धनबाद ब्यूरो
धनबाद, : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वि भी एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलाभारू ने युवा कांग्रेस के कर्मठ युवा नेता कुमार गौरव सोनू को पार्टी के प्रति समर्पण एवं प्रतिबद्धता को देखते हुए धनबाद जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। इस मनोनयन से धनबाद जिला युवा कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। कुमार गौरव सोनू ने झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव, प्रदेश प्रभारी इमरान अली, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत राज, प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार राजा, एवं कांग्रेस पार्टी के तमाम शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया। और कहा इस पद की जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है। मैं इस पद का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करूंगा और यथासंभव कोशिश करूंगा कि युवा कांग्रेस और सशक्त बने।