बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी (ओबीसी विभाग) के तत्वावधान, ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष प्रीतम रवानी की अध्यक्षता में हाउसिंग कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित की गई है। साथ -साथ ओबीसी विभाग के जिला कमेटी एवं जिला के सभी प्रखंड/नगरों के कमेटी का विस्तार किया गया। बैठक में ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष प्रितम रवानी ने कहा कि जिला में कांग्रेस पार्टी का ओबीसी विभाग संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर कांग्रेस पार्टी को जिला के सभी प्रखंड नगरों में संगठन को मजबूती प्रदान करेगी। इसी क्रम में आज ओबीसी विभाग के जिला कमेटी एवं जिला के सभी प्रखंड/नगर कमेटियों का विस्तार किया गया,जिला एवं प्रखंड-नगर में बनाए गए पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं पदाधिकारी का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी।
बैठक में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय शंकर प्रजापति एवं रवीन्द्र वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि धनबाद में ओबीसी विभाग बेहतर कार्य कर रही है। आने वाला समय निश्चित रूप से इनके सफल कार्यों से जिला में संगठनात्मक मजबूती मिलेगी। ओबीसी द्वारा बनाए गए जिला कमेटी में माया देवी,सुमित्रा देवी,पूजा देवी, मुकेश कुशवाहा, प्रीतम रवानी,पवन यादव,अशोक रवानी सहित दर्जनों लोगों को जिला पदाधिकारी एवं निवारण महतो,श्यामल भंडारी,इनामुल हसन अंसारी,नारद यादव,हीरा नोनिया समेत दर्जनों लोगों को प्रखंड नगरों का पदाधिकारी बनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एआईसीसी सदस्य मदन महतो झारखंड प्रदेश ओबीसी विभाग के उपाध्यक्ष मनोज यादव, योगेंद्र सिंह योगी, अशोक लाल, पप्पू कुमार तिवारी, महेश शर्मा, राजू झा, हरि ओम समेत सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *