धनबाद ब्यूरो
मैथन-(धनबाद) : एगारकुण्ड प्रखंड एवं चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में रविवार को विधायक मद एवं चिरकुंडा नगर परिषद मद से निरसा विधायक श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता द्वारा विभिन्न कुल 9 योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम किया गया। जगह जगह विधायक का जनप्रतिनिधियों ने गुलदस्ता भेंट कर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने बताया कि चिरकुंडा नगर परिषद मद से पांच तथा विधायक मद से चार योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। कहा कि पिछले दो साल से कोविड के चलते विकास का काम जिस तरह से होना चाहिए था वह नही हो पाया। इसलिए अब लगातार काम किया जा रहा है। मेढ़ा पंचायत में 3,57,900 की लागत से ऊपर बाउरी टोला में शेड का निर्माण, शिवलीबाड़ी पुरब पंचायत में 3,57,900 की लागत से मैथन मोड में शेड का निर्माण, पंचमोहली पंचायत में 3,57,900 की लागत से एम बी ई सर्विस क्वार्टर के सामने शेड का निर्माण, बाघाकुड़ी हरिजन बस्ती में 3,57,900 की लागत से शेड का निर्माण, चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 13, चिरकुंडा सब्जी बाजार, सुभाष नगर वार्ड नंबर 16, वार्ड नंबर 17, तांती कनाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया।