सरबजीत

मैथन-(धनबाद) : निरसा विधायक अर्पणा सेनगुप्ता ने कुमारधुबी में बननेवाले रेलवे फ्रंट कॉरिडोर के बनने से शिवलीबाड़ी, एगारकुण्ड क्षेत्र के जो लोगों विस्थापित हो रहे हैं। उनकी तकलीफ को देखते हुए विस्थापितों के मुद्दे पर डीआरएम से उनके आसनसोल के कार्यालय में वार्ता हुई। वार्ता में विधायक ने कहा कि यहां विस्थापित होने वाले अधिकतर लोग आर्थिक रुप से कमजोर एवं मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है, लोग की परिस्थिति को देखते हुए आप निर्णय ले। इस पर डीआरएम, आसनसोल द्वारा सकारात्मक बात करते हुए कहा आप की बातों को ध्यान में रखते हुये कम से कम लोग को विस्थापित किया जाएगा। विधायक के साथ वार्ता में भाजपा एगारकुण्ड मंडल अध्यक्ष रंजीत मोदी, एगारकुण्ड उप प्रमुख विनोद कुमार दास,अजय चौधरी, राजेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी मनोज राम,के साथ साथ कमलेश सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *