धंनजी
सिजुआ-(धनबाद): जोगता थाना अंतर्गत श्यामबाजार में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने पुलिस गश्ती वाहन पर हमला कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरा मामला यह है कि जोगता थाना को श्यामबाजार से दो पक्षों में मारपीट की घटना मिली थी।सूचना पाकर पुलिस गश्ती दल वहां पहुंची। उसी वक्त मारपीट का आरोपी युवक नागेंद्र पासवान ने अचानक गश्ती वाहन पर हमला कर वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही हंगामा करने लगा। तब जाकर थाना से बल बुलाकर उसे हिरासत में लिया गया। वहीं मारपीट की घटना में घायल युवक राजेश साव को भी इलाज करवाया गया। घटना की पूरी जानकारी देते हुए अवर निरीक्षक वीरू अग्रवाल ने जानकारी दी कि फिलहाल पूरी घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है।आदेशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।