बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : आगामी 28-29 मार्च को मजदूरों का देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए रिक्रेशन क्लब, कोयला नगर, धनबाद में सीटू की ओर से ट्रेड यूनियन का एक दिवसीय कन्वेंशन आयोजित किया गया। कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए कोल फेडरेशन के नेता व पूर्व सांसद बासुदेव आचार्य ने हड़ताल को पूर्ण सफल करने का आह्वान के साथ कहा कि कोयला मजदूर ने अपने आंदोलन में नारा दिया है “खून देंगे, लेकिन खदान नही देंगे” हम इस नारे के साथ हड़ताल को ऐतिहासिक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी श्रम कानून को बना रही है। कौड़ी के भाव सरकारी संपत्ति को बेच रही है। ऐतिहासिक किसान आंदोलन से मोदी सरकार सबक लेने के बजाय जनविरोधी नीतियों को लगातार लागू कर रही है, ये हड़ताल आम जनता के लिए जीवन बचाने का संघर्ष है। कन्वेंशन में आगामी 28 29 मार्च का हड़ताल के समर्थन में राम कृष्णा पासवान ने प्रस्ताव रखा। कन्वेंशन का आयोजन सीटू से संबद्ध झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने किया। कन्वेंशन की अध्यक्षता सुंदर लाल महतो, सुरेश प्रसाद गुप्ता, अशिम हालदार तथा स्वपन बनर्जी की अध्यक्ष मंडली तथा संचालन संतोष कुमार घोष ने किया।
कन्वेंशन में मुख्य अतिथि के रूप में सुजीत भट्टाचार्य, हराधन रजवार, जी. के. बक्शी मौजूद थे। कन्वेंशन को सिंदरी ठेका मजदूर यूनियन से विकास कुमार ठाकुर, बीमा कर्मचारी संघ से हेमंत मिश्रा, सीएमएसआई से गणेश धर, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के मुक्तेश्वर साव, दिलीप रवानी, मलय महतो, सुखलाल मरांडी, शिव प्रसाद महतो, धीरेन रवानी, कनाई सिंह, पर्वत सिंह, सीटू राज्य उपाध्यक्ष भारत भूषण, निमाय मुखर्जी आदि ने हड़ताल के समर्थन करते हुए संबोधित किया। कन्वेंशन में सीटू के आठ घटक संगठन, जिसमें बीसीकेयू, जेसीएमयू, स्टाफ कॉर्डिनेशन, बीएसएसआर, परिवहन मजदूर यूनियन, सिंदरी ठेका मजदूर यूनियन, सीएमएसआई तथा डीवीसी श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे।