बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: भारतीय मजदूर संघ के औद्योगिक ईकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के निर्णयानुसार धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा सीएमपीएफ मुख्यालय धनबाद पर एक दिवसीय धरना सह प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उमेश कुमार सिंह एवं संचालन महामंत्री रामधारी ने किया। साथ ही प्रतिनिधि मंडल द्वारा कोयला मंत्री भारत सरकार के नाम से सीएमपीएफ कमीशनर के द्वारा कोयला खान भविष्य निधि कार्यालय में हो रही अनियमितता एवं दिवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड निवेश घोटाले के संदर्भ में 23 सूत्री ज्ञापन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, महामंत्री रामधारी, महासंघ के उपाध्यक्ष अयोध्या मिश्रा, के.पी. गुप्ता जेबीसीसीआई सदस्य कोल इंडिया, गंगा सागर राय, सुभाष माली संयुक्त महामंत्री, जिला मंत्री धर्मजीत चौधरी, सीएमपीएफ के महामंत्री रमेश कुमार दास शामिल थे। संघ के महामंत्री रामधारी ने कहा कि कोयला मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कोयला खान भविष्य निधि संस्थान में कोयला मजदूरों के खून पसीने का पैसा इस संस्था में जमा है। सीएमपीएफ कार्यालय कार्याे में चल रही अनियमितता में सुधार लाने एवं समस्या का समाधान को लेकर संगठन आज आंदोलन कर रही है। जानकारी सूत्रों के अनुसार सीएमपीएफ में दिवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड निवेश में बहुत बड़ा घोटाला की गई है, जिससे कोयला कामगारो में काफी रोष व्याप्त है, जिसके कारण किसी भी समय औद्योगिक शान्ति भंग हो सकता है और इससे भी उग्र आंदोलन करने को संघ बाध्य होगा। धरना को संबोधित करते हुई भारतीय मजदूर संघ के जेबीसीसीआई सदस्य के. पी. गुप्ता ने कहा कि कोयला उद्योग के तमाम कर्मचारी विपरीत परिस्थिति में काम कर अपनी गाढ़ी कमाई की रकम भविष्य निधि एवं पेंशन के मद में जमा करता है, जिसे संरक्षित रखने की जिम्मेवारी सीएमपीएफ को है, लेकिन दुभाग्य है कि संरक्षित करने वाला ही तत्कालिन आयुक्त अनिमेश भारती एवं अन्य अधिकारी भक्षक का कार्य किया है। जिसके तहत 727.67 करोड़ से अधिक की राशी जो डीएचएफएल को दिया था, अधिकारी की मिली भगत से उसे राईट ऑफ किया गया। इतना ही नहीं नियम और कानुन का ताख पर रखकर कंप्यूटराइजेशन खरिदगी में एल टु को रेलटेल को कार्य का आवंटित कर करोडो़ करोड़ का भुगतान किया गया। सिंगरौली के ठेका श्रमिकों के अंश दान 48 करोड़ रुपयों की भी घोटाला हुई है। इतना ही नहीं पेंशन वितरण में लगभग 3 करेाड़ रूपये मासिक अपव्यय भारतीय स्टेड बैक का किया जाता है। जिसकी सीबीआई से जांच करने की मांग की गई । धरना को संबोधित करते हुए महासंघ के उपाध्यक्ष सह सीएमपीएफ प्रभारी अयोध्या मिश्रा ने कहा कि सीएमपीएफ में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कोयला उद्योग के कर्मचारियों के भविष्य निधि एवं पेंशन संबंधी समस्याओं के आलोक केन्द्र सरकार से जांच कर दोषियों पर उचित करवाई की मांग किया, साथ ही ठेका मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय पर भी प्रकाश डाला। धरना- प्रदर्शन को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के जोगेन्द्र सिंह, वीरभद्र सिंह, जबाहरलाल सिंह, महेन्द्रनाथ राम, मुकुटधारी गोराई, शिव शकर पाण्डेय, इन्द्र कुमार कष्यप, लोकेश कुमार सिंह, उत्तम कुमार पाण्डेय, मंतोश तिवारी, भौंमिक माहतो, अरविन्द कुमार, राजेन्द्र सिंह, विष्वानन्द झा, विनोद प्रजापति, दयाराम सिंह यादव, एम पी गुप्ता, प्रकाष वाउरी, सुमन्त कुमार सिंह, एस.के. मिश्रा, अर्जुन कुमार सिंह, लाल मोहन दास, राजलाल यादव, वालदेव महतो, दयानन्द पासवान, सीएमपीएफ के महामंत्री रमेश दास एवं सी.वी. प्रसाद , प्रवीण झा आदि ने धरना को संवोधन किया। धरना में भारतीय मजदूर संघ प्रदेश कार्यसामिति सदस्य प्रवीण झा, धनबाद जिला के पदाधिकारियों दयानंद पासवान,शिव प्रसाद बर्मा, धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय सचिव, शाखा सचिव अध्यक्ष के अलावे बीसीसीएल के समस्त क्षेत्रों से लगभग हजारो की संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।