विजय
निरसा-(धनबाद): निरसा चौक पर एक अज्ञात टेलर द्वारा मोटरसाइकिल सवार को पीछे से धक्का मार देने के कारण एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को हल्की चोटें आई। इस संबंध में बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के सीतलपुर निवासी निशा चौहान बीएसके कॉलेज में बीए तृतीय ईयर की छात्रा थी। वह अपने भाई राहुल चौहान के साथ थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने गोपालगंज बीएड कॉलेज गई हुई थी। प्रथम पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद वह अपने भाई राहुल के साथ डब्ल्यूबी 38 एपी 6094 हीरो हौंडा मोटरसाइकिल से अपने घर वापस शीतलपुर जा रही थी। निरसा चौक के समीप पीछे से तीव्र गति से आ रही टेलर द्वारा जोरदार धक्का मार दिया गया। मोटरसाइकिल से गिरने के बाद टेलर की चपेट में निशा आ गई, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है एवं टेलर की खोजबीन की जा रही है।