प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद) : सिंदरी शहर में जहां लाखो की संख्या में लोग वास करते है, वहीं सिंदरी क्षेत्र में डॉ. नही होने से न जाने कितने लोग मौत के मुंह में समा गए। वहीं इस करोना महामारी में सिंदरी में डॉ. न होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सिंदरी के प्रशिद्ध समाजसेवी विकास गिरी उर्फ सोनू गिरी ने आज से सिंदरी के रोहराबांध स्थित डाइबेक्स मेडिकल में 15 दिनों के धनबाद के एमबीबीएस डॉ. अपूर्व कुमार प्रशाद को सेवा देने के लिए आग्रह किया गया था जो आज से निःशुल्क सेवा सिंदरी वासी के लिए दे रहे है। सोनू गिरी ने कहा कि सिंदरी के इस बिकट प्रस्तति में डॉ. न होने से आप जनता को काफी परेशानी की सामना करना पड़ है। उसी को ध्यान में रखते हुए आज से अगले 15 दिनों के लिए फ्री सेवा डॉ. की व्यवस्था की गई। हम सिंदरी वासी से आग्रह करते है कि अपना चेकअप जरूर करवाए।
वहीं आज जनतंत्र मोर्चा के झारखंड प्रदेश नेता रमेश पांडेय ने फीता काट कर उद्धघाटन किया। वहीं इस मौके पर अजय सिंह, रामाकांत कुमार, विलास कुमार, दीपक सिंह, पूनम देवी, सिंटू सिंह, सोनू सिंह, अमन कुमार, रोहित सिंह आदि लोग उपस्थित थे।