धनबाद ब्यूरो

धनबाद, : धनबाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियां को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। सर्किट हाउस में तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम शुरू हो गया है। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार तैयारी शुरू कर दी है। उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, डीआरसीएचओ डॉ. विकास कुमार राणा, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डब्ल्यूएचओ के डॉ. अमित तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जेएसएलपीएस के डीपीएम, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक तथा यूनिसेफ एवं यूएनडीपी के प्रतिनिधि इसके सदस्य हैं। जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है। इसमें संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रहेंगे। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड प्रोग्राम मैनेजर जेएसएलपीएस तथा प्रखंड के गैर-सरकारी संगठन इसके सदस्य हैं। उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में लाभार्थियों का डेटाबेस तैयार करना, टीका का समुचित रूप से संधारण के लिए व्यवस्था करना, टीकाकरण संबंधित कार्य का व्यापक रूप से अनुश्रवण करने के लिए सर्किट हाउस में जिला कंट्रोल रूम तत्काल प्रभाव से कार्यरत रहेगा। कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी व नोडल पदाधिकारी डॉ. विकास कुमार राणा कंट्रोल रूम से पूरे वैक्सीनेशन ड्राइव पर निगरानी रखेंगे। वैक्सीनेशन के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एईएफआइ कमिटी गठित की गई है। सदर अस्पताल एवं एसएनएमएमसीएच में 10-10 वेड तथा हर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच-पांच बेड एईएफआइ मैनेजमेंट किट के साथ रिजर्व रखे गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य किया जाना है। इस कार्य को अतिरिक्त सतर्कता एवं एक्यूरेसी के साथ सुनियोजित तरीके से संपन्न कराना है। वैक्सीनेशन कार्य एसएनएमएमसीएच, सेंट्रल अस्पताल, सदर अस्पताल समेत धनबाद, गोविंदपुर, बलियापुर, झरिया, निरसा, तोपचांची, टुंडी एवं बाघमारा सीएचसी में कराया जाएगा। टीकाकरण के लिए जिला स्तर पर सुदृढ़ योजना बनाई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *