धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद),: निरसा प्रखंड अंतर्गत लुकूडीह ग्राम स्थित जन विकास क्लब रतनपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल मैच के समापन पर गुरुवार को होने वाले फाइनल मैच में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झामुमो टुंडी विधायक सह पूर्व मंत्री मथुरा महतो पहुँचे। विधायक का भव्य स्वागत निरसा झामुमो नेता अशोक मंडल ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया। फुटबॉल मैच के समापन पर होने वाले फाइनल मैच के आयोजन पर पहुंचे मथुरा प्रसाद महतो का आदिवासी महिलाओं द्वारा आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित टुंडी विधायक सह पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि सरकार हर परिस्थिति में खेलकूद को बढ़ावा देने के साथ-साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विशेष परिस्थिति में सरकारी नौकरियों का भी प्रावधान किया गया है। इसके अलावा राजनीति पर चर्चा करते हुए मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कुछ दिन पूर्व कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पर सरकार गिराने का जो आरोप उन पर लग रहा है वह उनका निजी मत है। फिलहाल सरकार पर किसी तरह का कोई संकट नहीं है। चाहे भाजपा द्वारा झामुमो को फिर से एनडीए में शामिल करने का भी न्योता दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया।