धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद) : निरसा डीएसपी विजय कुमार कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गुरुवार को हीकीमडाल गांव के मनसाडीह मोहल्ला से उत्तर खेत के किनारे जंगल नुमा झाड़ी के पास अवैध रूप से डुप्लीकेट शराब चुलाई के विरुद्ध छापेमारी अभियान चालाया। छापेमारी स्थल से हजारों की संख्या में विभिन्न ब्रांड की शराब की खाली बोतलें, स्टीकर (रॉयल स्टैग, मैकडॉवेल ,रिबन ब्लू आदि),विभिन्न ब्रांड के शराब के मूल्य का स्टिकर ,पैकिंग करने के लिए विभिन्न ब्रांड के कैप ,करीब 35 से 40 लीटर स्प्रिट, पैक किया हुआ नकली शराब का बोतल जब्त किया गया। सैम्पल के रूप में विभिन्न ब्रांड की बोतलों को पुलिस द्वारा जब्त किया गया और बाकी बची बोतलों को सभी बोतल को नष्ट कर दिया गया। मौके पर शराब निर्माण कर रहे चार- पांच लोगों को देखा गया, लेकिन जंगल झाड़ी और खुला स्थान का फायदा उठाते हुए सभी भागने में सफल हो गये। पुलिस टीम द्वारा उनलोगों को पकड़ने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन कोई हाँथ ना लगा। इसी क्रम में टीम द्वारा तीन व्यक्तियों की पहचान कर ली गई। जिसमें जोगीतापा का रहने वाला विकास साहनी दूसरा मंगल साहनी तीसरा मंसाराम साहनी तीनों पिता सुधीर साहनी जोगितापा निरसा के रहने वाले हैं।
अवैध रूप से डुप्लीकेट शराब निर्माण, स्प्रिट की तस्करी,कंपनी के स्टीकर का डुप्लीकेशन, लापरवाही पूर्वक जहरीली शराब का निर्माण नकली शराब बेचकर लोगों के साथ धोखाधड़ी आदि के लिए विभिन्न अधिनियमों तथा आईसीपी की विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह, अनि केदारनाथ पूर्ति, अनि सुनील कुमार चौधरी, सअनि भावेश यादव तथा सुरक्षा बल मौजूद थे।