बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : रेल प्रशासन के साथ होने वाला स्थाई वार्ता पीएनएम मीटिंग में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह पीएनएम इंचार्ज डी. के. पांडेय ने रेल प्रशासन के सामने में यह मांग रखी थी कि जोड़ा फाटक धनबाद स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम को भी धनबाद रेल अस्पताल के साथ टाईअप किया जाए। इस मांग को रेल प्रशासन के द्वारा मान लिया गया और इसी मुद्दे पर जानकारी लेने के लिए, आज ईसीआरकेयू के प्रतिनिधि एके दा, एन. जे. सुभाष, एनके खवास और जे. के. साव ने धनबाद मंडल रेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिशिर शर्मा से भेंट कर पाटलिपुत्र नर्सिंग होम पर टाईअप पर चर्चा की और इस नतीजे पर पहुंचे कि पाटलिपुत्र नर्सिंग होम मैं रेल कर्मचारियों को रेफर करने के कार्य शुरू हो चुका। और इसका लाभ रेल कर्मचारी उठा सकते हैं। इस पर ईसीआरकेयू के प्रतिनिधियों ने संतुष्टि व्यक्त की,और संगठन का अथक प्रयास का परिणाम जो रेल कर्मचारियों का अब लाभ मिलेगा।