राजेश
गोविंदपुर-(धनबाद) : गोविंदपुर बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को कभी हार नहीं माननी चाहिए। हमेशा जिद पर अड़े रहना चाहिए और जो जिद्दी विद्यार्थी होते हैं, वह सफल होते हैं। उन्होंने शनिवार को पाथुरिया गांव में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गांव में भी प्रतिभाएं है, उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुखिया मोबीन अंसारी ने कहा कि गांव के शिक्षित बेरोजगार युवक नसीम अंसारी की पहल पर यह आयोजन हुआ है। वह निर्धन विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। यह बड़ी बात है। मुखिया ने गरीब विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में आर्थिक मदद की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी राजेश दास ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण बच्चे उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने निर्धन और मेधावी विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग देने का वादा किया। शिक्षक नसीम अंसारी ने कहा कि समाज का हर तबका शिक्षित हो, इसी के ख्याल से वह बच्चों को पढ़ाते हैं और मेधावी विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में सहयोग करते हैं। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थी वर्ग दशम की मनोकी किस्कू, जुबेदा खातून व खुशबू खातून , नवम की सना अंजुम, आबेदा खातून व खुशबू खातून, वर्ग अष्टम की जाहिद अंसारी, सहीना खातून व वर्षा सोरेन तथा अन्य मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक हाजी उमर अली अंसारी, वार्ड सदस्य हलधर दास, मो. सोहराब अंसारी, इदरीश अंसारी, खलील अंसारी, रेहान, फिरोज अंसारी, जमशेद अंसारी आदि मौजूद थे।