राजेश

गोविंदपुर-(धनबाद) : गोविंदपुर बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को कभी हार नहीं माननी चाहिए। हमेशा जिद पर अड़े रहना चाहिए और जो जिद्दी विद्यार्थी होते हैं, वह सफल होते हैं। उन्होंने शनिवार को पाथुरिया गांव में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गांव में भी प्रतिभाएं है, उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुखिया मोबीन अंसारी ने कहा कि गांव के शिक्षित बेरोजगार युवक नसीम अंसारी की पहल पर यह आयोजन हुआ है। वह निर्धन विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। यह बड़ी बात है। मुखिया ने गरीब विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में आर्थिक मदद की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी राजेश दास ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण बच्चे उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने निर्धन और मेधावी विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग देने का वादा किया। शिक्षक नसीम अंसारी ने कहा कि समाज का हर तबका शिक्षित हो, इसी के ख्याल से वह बच्चों को पढ़ाते हैं और मेधावी विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में सहयोग करते हैं। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थी वर्ग दशम की मनोकी किस्कू, जुबेदा खातून व खुशबू खातून , नवम की सना अंजुम, आबेदा खातून व खुशबू खातून, वर्ग अष्टम की जाहिद अंसारी, सहीना खातून व वर्षा सोरेन तथा अन्य मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक हाजी उमर अली अंसारी, वार्ड सदस्य हलधर दास, मो. सोहराब अंसारी, इदरीश अंसारी, खलील अंसारी, रेहान, फिरोज अंसारी, जमशेद अंसारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया